IGNOU 12वीं पास के लिए 4 प्रोफेशनल कोर्स | After 12th Skill development course

Bhopal Samachar
भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) | Indira Gandhi National Open University (IGNOU), ने स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बढ़ती मांग को देखते हुए कौशल विकास के चार कोर्स (Skill development course) शुरू किए हैं। इन कोर्स में कक्षा 12वीं पास (12th Pass) करने के बाद विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। ये चारों कोर्स 12वीं करने वाले छात्र आने वाले समय में कर सकते हैं। ये सभी लघु अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स हैं। 

CERTIFICATE IN GENERAL DUTY ASSISTANCE | सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी असिस्टेंस

छह महीने का यह शॉर्ट कोर्स है। हर छोटे-बड़े हॉस्पिटल में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की जरूरत पड़ती है। यह डॉक्टर, नर्स, मरीज, मरीज के परिजन एवं अन्य हेल्थ केयर स्टाफ के बीच एक बेहतर कार्य संबंध स्थापित करते हैं। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। 

Certificate in Geriatric Care Assistance | सर्टिफिकेट इन जेरियाट्रिक केयर असिस्टेंस

यह 6 महीने का शॉर्ट टाइम कोर्स है। इसमें प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं में बॉयोलॉजी विषय से पास होना है। इसमें बुजुर्गों की देखभाल करना सिखाया जाएगा। 

CERTIFICATE IN FLEBOTTOMEI Assistance | सर्टिफिकेट इन फ्लेबोटोमी असिस्टेंस

यह भी 6 महीने का शॉर्ट टर्म कोर्स है। इसमें उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलेगा जो कक्षा 12वीं बॉयोलॉजी विषय से पास होंगे। 

Certificate in Home Health Assistance | सर्टिफिकेट इन होम हेल्थ असिस्टेंस

यह कोर्स भी 6 माह का है। इसके लिए कक्षा 12वीं बॉयोलॉजी विषय से पास होना आवश्यक है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!