जबलपुर। पुलिस को चुस्त करने के लिए सीएम कमलनाथ लगातार तबादले कर रहे हैं परंतु पुलिस का ढर्रा बदलता नजर नहीं आ रहा। जनजातीय मंत्री ओमकार सिंह मरकाम कार में सवार होकर इंतजार करते रहे परंतु सुरक्षा देने के लिए पुलिस का पायलट वाहन ही नहीं आया। अंतत: मंत्री बिना पुलिस के ही रवाना हो गए।
मंत्री ओमकार सिंह आज डिंडौरी से जबलपुर गये थे। जहां कुछ देर रुकने के बाद उन्हें तिलवाराघाट जाना था। मंत्री अपनी गाड़ी में बैठ गए, लेकिन मौके पर पुलिस का पायलट वाहन गायब था। पूछा तो पता चला कि पुलिस का वाहन कहीं और चला गया है। कहां है और कितनी देर में आएगा, कुछ पता नहीं। इसके बाद मंत्री बिना सुरक्षा के ही आगे बढ़ गए।
प्रदेश भर में हत्याएं, लूट, अपहरण बढ़े
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में हत्याएं, लूट और अपहरण के मामलों में इजाफा हुआ है। अवैध शराब और नशे के कारोबार के खिलाफ सीएम कमलनाथ कई बार अभियान चलाने का आदेश दे चुके हैं परंतु पुलिस ने अब तक नशे के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को पद से हटाए जाने का मामला भी राजनीतिक रंग ले गया था।