यदि आप सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी (Government or private employee ) हैं, छोटे व्यापारी हैं या मिडिल क्लास में आते हैं तो यह योजना आपके लिए ही है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 'जीवन शांति' प्लान ( JEEVAN SHANTI ) आपको जीवन भर शांति का अनुभव कराएगा। आपको केवल एक बार पैसा जमा कराना है, फिर सारी जिंदगी आपको रिटर्न मिलता रहेगा। यह कम से कम 32150 रुपए सालाना होगा। आप इसे मासिक या तीन महीने में एक बार भी ले सकते हैं।
ऐसे मिलेगा प्लान का फायदा / The benefits of such a plan
LIC के इस प्लान में आपको एक बार में पूरा पैसा देना होगा। इसके लिए मिनिमम अमाउंट 5 लाख रुपए और मैक्सिमम 1 करोड़ रुपए है। इसमें 10 लाख, 25 लाख और 50 लाख रुपए भी एक बार में इन्वेस्ट कर सकते हैं। पेंशन लेने के लिए आपकी उम्र 30 साल होना जरूरी है। यानी आप जो पैसा इस प्लान में इन्वेस्ट करेंगे उसकी पेंशन 30 साल की उम्र से लेना शुरू कर सकते हैं।
उदाहरण नंबर-1 / Example number -1
आपकी उम्र 30 साल है और आपने 5 लाख रुपए इन्वेस्ट किए, तब एक साल बाद ही आप पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं।
> मंथली 2575 रुपए की पेंशन
> क्वार्टरली 7802 रुपए की पेंशन
> हाफईयरली 15761 रुपए की पेंशन
> एनुअली 32150 रुपए की पेंशन
उदाहरण नंबर-1 / Example number
आप 10 लाख रुपए इन्वेस्ट करते हैं और 5 साल के बाद पेंशन शुरू करते हैं तब आपको अलग-अलग इंटरेस्ट मिलेगा।
> 5 साल बाद सालाना 9.18% के इंटरेस्ट रेट से 91800 रुपए
> 10 साल बाद सालाना 12.83% के इंटरेस्ट रेट से 128300 रुपए
> 15 साल बाद सालाना 16.95% के इंटरेस्ट रेट से 169500 रुपए
> 20 साल बाद सालाना 19.23% के इंटरेस्ट रेट से 192300 रुपए
गारंटेड रिटर्न और टैक्स बेनीफिट / Guaranteed Return and Tax Benefit
इस प्लान में LIC आपको गारंटेड रिटर्न के साथ टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। यानी आपको जो पैसे रिटर्न होगा उस पर आपको टैक्स नहीं देना होगा। साथ ही, इस प्लान में आप एक नॉमिनी भी बना सकते हैं। यानी आपके बाद नॉमिनी को बेनिफिट मिलेगा।