भोपाल। भोपाल नगर निगम की उपायुक्त सुधा भार्गव के पति संजीव भार्गव ने आरोप लगाया है कि, अनुसूचित जाति के विधायक कमलेश जाटव ने उनके खिलाफ SC/ST Act के तहत झूठा मामला दर्ज कराया और जब वो इस बारे में बात करने विधायक के आवास पर गए तो उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई।
बता दें कि कमलेश जाटव अम्बाह जिला मुरैना से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। 28 जनवरी को संजीव भार्गव के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। भोपाल नगर निगम की उपायुक्त सुधा भार्गव के पति संजीव भार्गव का कहना है कि जब इस मामले की जानकारी उन्हे लगी तो वह विधायक से मिलने उनके आवास पर गए थे।
संजीव भार्गव का कहना है कि विधायक और उनके भाई ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से संजीव भार्गव का पूरा परिवार दहशत में है। भार्गव दंपति मामले को लेकर DGP को पत्र लिखा है और सुरक्षा की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार ने एससी/एसटी एक्ट के तहत हुए मामले की भी जांच कराने की मांग की है।