MP BOARD EXAM: शिक्षक और अधिकारियों के मोबाइल भी बैन, दिव्यांगों को सुविधाएं | EDUCATION NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए इस बार बोर्ड ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। 

केंद्राध्यक्ष के साथ ही तमाम शिक्षक भी परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही केंद्राध्यक्ष और शिक्षकों के फोन जमा करा लिए जाएंगे। पेपर लीक होने की घटनाओं को रोकने के लिए बोर्ड ने ये कदम उठाया है। बोर्ड परीक्षा के लेकर परीक्षा केंद्रों को भी बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी कर दिए है। 

वहीं दिव्यांग परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय अलग रखे जाने का फैसला किया गया है। दिव्यांग परिक्षार्थियों की परीक्षा दोपहर 1बजे शाम 4 बजे तक चलेगी। प्रदेश भर में दिव्यांग बच्चों को परीक्षा में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए तमाम सुविधाएं परीक्षा केंद्रों पर दी जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!