भोपाल। राज्य शासन ने 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें मंदसौर, राजगढ़ और उमरिया जिलों के एसपी सहित शहडोल आईजी व सागर रेंज के डीआईजी को बदला गया है। लोकायुक्त संगठन से हटाए गए एडीजी रविकुमार गुप्ता की दो महीने में तीसरी बार पदस्थापना की गई है। वे में दो एडीजी होने के कारण वहां से हटाए गए डी. श्रीनिवास राव के स्थान पर पदस्थ कर दिए गए हैं। एडीजी रविकुमार गुप्ता को सरकार बदलने के बाद लोकायुक्त पुलिस से हटाकर नारकोटिक्स भेजा गया था,जिसमें लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता ने आपत्ति दर्ज कराई थी। वहां से उन्हें ओएसडी गृह विभाग बना दिया गया था, लेकिन अब उन्हें ईओडब्ल्यू में भेज दिया गया। जबकि ईओडब्ल्यू में दो एडीजी पदस्थ नहीं किए जाने के आधार पर डी. श्रीनिवास राव को पीएचक्यू में स्थानांतरित कर दिया गया था। इसी तरह 40 दिन पहले नीमच से मंदसौर भेजे गए एसपी टीके विद्यार्थी को हटाकर पीएचक्यू में एआईजी बनाया है। दमोह से 29 जनवरी को ही हटाकर पीएचक्यू लाए गए एसपी विवेक अग्रवाल को 22 दिन बाद ही मंदसौर जिले में पदस्थ कर दिया गया।
किसे कहां भेजा गया
रविकुमार गुप्ता- ओएसडी गृह- एडीजी ईओडब्ल्यू
मो. शाहिद अबसार- आईजी प्रबंध- ओएसडी गृह
आईपी कुलश्रेष्ठ- आईजी शहडोल- आईजी पीएचक्यू
एसपी सिंह- आईजी सीआईडी पीएचक्यू- आईजी शहडोल
राकेश कुमार जैन- डीआईजी सागर रेंज- डीआईजी पीएचक्यू
दीपक कुमार वर्मा- डीआईजी मध्य क्षेत्र एसएएफ- डीआईजी सागर रेंज
विनीत खन्ना एसपी पीटीएस तिगरा- सेनानी 6वीं वाहिनी जबलपुर
अनुराग शर्मा- एआईजी पीएचक्यू- एसपी पीटीएस उज्जैन
टीके विद्यार्थी- एसपी मंदसौर- एआईजी पीएचक्यू
प्रशांत खरे- एसपी राजगढ़- एआईजी पीएचक्यू
असित यादव- एसपी उमरिया- एसपी श्योपुर
विपुल श्रीवास्तव- एसपी आलीराजपुर- 18 फरवरी का तबादला आदेश निरस्त
विवेक अग्रवाल- एआईजी प्रशासन- एसपी मंदसौर
शिवदयाल- एसपी श्योपुर- सेनानी 32वीं वाहिनी उज्जैन
प्रदीप शर्मा- सेनानी 32वीं वाहिनी उज्जैन- एसपी राजगढ़
सचिन शर्मा- एसपी पीटीसी इंदौर- 18 फरवरी का आदेश संशोधित कर एसपी उमरिया
राकेश कुमार सिंह- सेनानी 6वीं वाहिनी जबलपुर- एसपी पीटीएस तिगरा