MP NEWS मंत्रियों की गतिविधियां एवं कार्यक्रम फरवरी 10, 2019 रविवार

भोपाल। राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर में विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी लम्बित न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता दें। श्री राजपूत ने कहा कि डायवर्जन मामलों में संबंधित व्यक्ति द्वारा सूचना नहीं देने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाये।

राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत / Revenue Minister Govind Singh Rajput

श्री राजपूत ने निर्देश दिये कि मजरे-टोलों को राजस्व ग्राम घोषित करने को प्राथमिकता दें। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने ग्रामीण जनता को राहत देने के उद्देश्य से पटवारियों को मुख्यालय पर ही उनकी समस्या निराकरण करने के लिये कहा। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी, आयुक्त भू-अभिलेख श्री एम. सेलवेन्द्रन, कमिश्नर श्री मनोहर दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव / Farmer-Welfare and Agriculture Development Minister Sachin Yadav

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री सचिन यादव ने खरगोन जिले में अनेक विवाह/निकाह सम्मेलनों में शामिल होकर नव-दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया और विवाह सामग्री भेंट की। वसंत पंचमी के अवसर पर जिले के अनेक ग्रामों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में सामूहिक विवाह सम्मेलनों में 786 विवाह/निकाह हुए। मंत्री श्री यादव खामखेड़ा में गुर्जर समाज, बरसलाय में यादव समाज, ग्राम भगवानपुरा में भारूड़ धनगर समाज, बड़गाँव में क्षत्रिय कुशवाह समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक श्री केदार डावर सहित समाजों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

लोक निर्माण मंत्री सज्ज्न सिंह वर्मा / Public Works Minister Sajjan Singh Verma

लोक निर्माण मंत्री श्री सज्ज्न सिंह वर्मा आज बसंत पंचमी के अवसर पर देवास में मांझी समाज और यादव समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए। श्री वर्मा ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी जीवन की कामना की। उन्होंने समारोह में बताया कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सामूहिक विवाह में वर-वधुओं को दी जाने वाली राशि 28 हजार रूपए से बढ़ाकर 51 हजार रूपए कर दी है। सामूहिक विवाह समारोह में बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा / Public Relations Minister P.C. Sharma

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज Old Campion School मैदान में पहुँचकर क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। श्री शर्मा ने विजेता टीम मीडिया-इलेवन को पुरस्कृत किया। मैच उप विजेता महापौर एकादश रही। श्री शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ बॉलर श्री वैभव गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ बेट्समेन श्री मनोज चौरसिया और मैन ऑफ द मैच श्री इजहार खान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बसंत पंचमी के पर्व पर नव-आवंटित निवास बी-4, चार इमली में विधि-विधान से सपत्नीक सरस्वती पूजन किया। इस अवसर पर पारिवारिक सदस्य और जन-प्रतिनिधि श्री ईश्वर सिंह चौहान और पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान 'गुड्डू' भी उपस्थित थे।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज विज्ञान भवन में 'भारतीय वांग्मय में विज्ञान एवं तकनीकी : अनुसंधान एवं अनुशीलन'' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में कहा कि शून्य और दशमलव दुनिया को भारतीय विज्ञान की देन है। संगोष्ठी का आयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, जनसम्पर्क, विधि-विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और विमानन मंत्री श्री पी.सी. शर्मा आज सांईबाबा की शोभा-यात्रा में सम्मिलित हुए। उन्होंने सांई पालकी में पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभा-यात्रा कोटरा सुल्तानाबाद से कमला नगर होते हुए पुन: कोटरा लौटी। शोभा-यात्रा में श्री ईश्वर सिंह चौहान, श्री राजेश साहिबानी, पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान 'गुड्डू', श्री प्रदीप सक्सेना 'मोनू', पूर्व पार्षद श्री प्रवीण सक्सेना, श्री हिमांशु धाकड़, श्री अमित शर्मा, श्री संजीव सक्सेना और श्री निकेश चौहान शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!