MP NEWS: बेरोजगारी भत्ता 4000 रुपए मिलेगा, लेकिन...

भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि वचन-पत्र के परिप्रेक्ष्य में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की कार्यवाही की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि 21 से 30 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को यह भत्ता मिलेगा। इसका लाभ उन बेरोजगार युवाओं को मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम है। श्री सिंह ने पेयजल, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण और स्व-रोजगार तथा आवास योजना एवं स्वच्छता मिशन की भी समीक्षा की। 

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट के भूमि-पूजन/लोकार्पण में जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। श्री सिंह पं. बी.पी. दीक्षित अखिल भारतीय व्हाली-बॉल टूर्नामेंट के समापन में भी शामिल हुए। बैठक में विधायक श्री आलोक चतुर्वेदी, श्री नीरज दीक्षित, कुँवर विक्रम सिंह, श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, श्री राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती अनुरागी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!