भोपाल। अतिथि शिक्षक कांग्रेस (ATITHI SHIKSHAK CONGRESS) के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जैन ने परीक्षा घोटाले में बदनाम हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं (PEB) द्वारा हो रही माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती शीघ्र निरस्त (MPTET CANCEL) करने की मांग की है। अतिथि शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जैन का कहना कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में परीक्षा घोटाले में बदनाम हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) जैसे परीक्षा एजेंसी को बंद करने का ऐलान किया था।
कांग्रेस अपने वचन पत्र में व्यापमं परीक्षा एजेंसी को बंद करने का वादा कर मुकर गई है। लिहाजा अतिथि शिक्षकों के हित में परीक्षा घोटाले में बदनाम हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) जैसे परीक्षा एजेंसी को बंद करने, व्यापमं द्वारा हो रही माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती शीघ्र निरस्त करने की मांग को लेकर 10 फरवरी से कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रांत स्तर तक धरना प्रदर्शन के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक कांग्रेस के बैनर तले सभी जिलो में संगठन स्तर पर सरकार को घेरने की तैयारी चालू हो गई है। पहले कांग्रेस वचनपत्र द्वारा व्यापमं जैसे परीक्षा एजेंसी को बंद करें , पीईबी (व्यापमं) द्वारा हो रही माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती शीघ्र निरस्त करवाई जाए तथा सरकार अतिथि शिक्षकों से किए गए वादों को पूरा करें।