इंदौर। पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर विभाग मदद कर रहा है। ऐसे में शहीद जवानों के परिवारों की मदद करने के लिए इंदौर पुलिस भी आगे आई है। यहां सभी पुलिसकर्मियों ने 1 दिन का वेतन पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को देने का फैसला किया है।
इंदौर पुलिस द्वारा शहीदों के परिवारों को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए एक दिन का वेतन दिया जा रहा है। इंदौर डीआईजी ने भी इसके लिए निर्देश दिए हैं, हालांकि सभी पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से पहले ही अपना वेतन देने का फैसला कर लिया था। इंदौर में फिलहाल 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी तैनात हैं।
बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 41 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद इंदौर में लोग अपने 1 दिन की कमाई दान कर रहे हैं। इससे पहले अध्यापकों ने भी अपना एक दिन का वेतन दे दिया।