भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक बावरिया को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. उन्हें भोपाल से दिल्ली लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उन्हें जिस वक्त ब्रेन स्ट्रोक पड़ा वे भोपाल में थे. उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम उन्हें दिल्ली लेकर रवाना हो रही है.
दीपक बबरिया को भोपाल के चिरायु अस्पताल से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. डॉक्टरों की एक टीम भी बावरिया के साथ दिल्ली जाएगी.
दीपक बाबरिया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद खास हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ भी बाबरिया का हाल जानने अस्पताल पहुंचे.