अतुल राय को बीजेपी सह संगठन महामंत्री पद से हटाया, लक्झरी लाइफ के शौकीन थे राय | MP NEWS

भोपाल। लक्झरी लाइफ के शौकीन भाजपा के हेंडसम सह संगठन महामंत्री अतुल राय (ATUL RAI BJP LEADER) को किकआउट कर दिया गया है। अतुल राय महाकौशल के प्रभारी थे। कहा यह भी जा रहा है कि अतुल राय ने खुद पद से मुक्त होने की इच्छा जाहिर की थी। 

विधानसभा चुनाव में राय के पास महाकौशल क्षेत्र की जिम्मेदारी थी। भाजपा को यहां से करारी हार मिली। महाकौशल की 38 में से केवल 11 सीट ही इस बार बीजेपी जीत पायी थी। जबकि कांग्रेस को 22 सीटें मिली थीं। इसके बाद ही तय हो गया था कि अतुल राय अब टिक नहीं पाएंगे। आरएसएस और भाजपा की परंपरा है कि दागियों को भी सम्मान के साथ पदमुक्त किया जाता है अत: अतुल राय से इच्छा मुक्ति का पत्र मांग लिया गया। 

भाजपा के संगठन मंत्रियों में अतुल राय काफी चर्चित चेहरा हैंं। वो लक्झरी लाइफ और ब्रांडेड गैजेट्स के लिए पहचाने जाते हैं। जबलपुर प्रभारी रहते हुए उनके बाथरूम के भी काफी चर्चे हुए थे। सत्ता का आनंद उठाने वाले नेताओं की लिस्ट में अतुल राय प्रथम पंक्ति के नेता कहलाते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!