भोपाल। राधौगढ़ राजघराने के युवराज एवं मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि अगर हम बाबूलाल गौर के जैसा कर सके तो राजनीति में ऊंचे पायदान पर पहुंच सकते हैं।
रविवार को राजधानी में एक भूमिपूजन कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के साथ मौजूद थे। उन्होंने भरी सभा में कहा कि राजनीति में सफलता पानी है, आगे बढ़ना है तो पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े नेता बाबूलाल गौर से कांग्रेस कार्यकर्ता कुछ सीखें। अगर हम ऐसा कर सके तो राजनीति के ऊंचे पायदान पर पहुंच सकते हैं।
जयवर्धन सिंह ने कहा कि एक मंत्री के तौर पर मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मंच पर गौर साहब मौजूद हैं। वह जितने साल विधायक रहे हैं मेरी तो उतनी उम्र नहीं है। मैं 32 साल का हूं और वह तो 45 साल विधायक रहे हैं। गौर साहब की कार्यशैली से, उनके व्यवहार से उनके 45 साल के अनुभव से हमको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है।