भोपाल। शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव आइएएस (COLLECTOR SHAHDOL ANUBHA SHRIVASTAVA IAS) कथित व्हाट्स एप्प चैट मामले में अंतत: पद से हटा दी गईं। उन्हे भोपाल बुला लिया गया है। उनकी जगह ललित कुमार दाहिमा को शहडोल का कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले वह सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग में उप सचिव के पद पर तैनात थे। अनुभा श्रीवास्तव को मंत्रालय में उप सचिव बनाया गया है।
व्हाट्स एप्प चैट मामले में अनुभा श्रीवास्तव ने इसे फर्जी करार दिया था। पुलिस में एक प्रकरण भी दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि यह यह चैट कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव या डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने वायरल नहीं किया बल्कि 'स्पाइवेयर' के जरिए वायरल हुआ है। कोशिश की गई थी कि 'स्पाइवेयर' को दोषी बताकर पद को बचा लिया जाए परंतु ऐसा नहीं हुआ।
क्या है मामला और स्पाइवेयर क्या होता है जानने के लिए नीचे शीर्षकों पर क्लिक करें