आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: हमको परमानेंट नहीं किया तो सरकार को टिकने नहीं देंगे | MP NEWS

राजगढ़। प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ( Anganwadi Karykarta ) एवं सहायिका के साथ 1000 लोग जुड़े हैं सरकार ने हमारी मांगों को पूरा कर हमें परमानेंट नहीं किया तो जिस तरह हम BJP की सरकार बदल सकते हैं उसी तरह वापस Congress की सरकार को भी बदल देंगे। यह बात सोमवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को अपनी पांच प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने आई जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की पदाधिकारियों ने कही।

भारतीय मजदूर संघ के झंडे लहराते हुए जिले की सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका रैली निकालते हुए ‌"अभी करो अर्जेंट करो हम को परमानेंट करो" के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। यहां नायब तहसीलदार रिया जैन ( Nayab Tehsildar Riya Jain ) को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों के बारे में बताया कि प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करते हुए शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए तथा 10 वर्ष पूर्ण होने पर योग्यता एवं अनुभव के आधार पर 1997 के आदेश के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर बनाया जाए और हमारा वेतनमान 18000 किया जाए। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र सरकार की तरह ग्रीष्म अवकाश एवं दीपावली का बोनस दिया जाए। उन्होंने कहा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मैन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा देते हुए सहायिका की नियुक्ति की जाए तथा हम सभी कार्यकर्ताओं को तीन माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है अतः अविलंब प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाए तथा प्रत्येक माह 5 तारीख तक भुगतान सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष सूर्य किरण शर्मा जिला सचिव पार्वती लहरी सहित जिले की सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाऐं शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!