भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने के लिए सरकारी योजनाओं का क्रम जारी है। सूत्रानुसार कमलनाथ सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकारी जमीनों पर झुग्गियां बनाकर रहने वाले गरीबों को उनकी ही झुग्गी की रजिस्ट्री कराकर उन्हे मालिकाना हक दिया जाएगा एवं ढाई लाख रुपए भी दिया जाएगा।
राज्य सरकार ने झुग्गियों का डाटा जुटाने के लिए सर्वे के निर्देश जारी कर दिए हैं। विधि मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में झुग्गियों की रजिस्ट्री कर उसका हक उन्हें देने का वायदा किया था, जिसे पूरा करने की दिशा में अब कवायद की जा रही है और जल्द ही झुग्गियों के रजिस्ट्री का अधिकार झुग्गीवासी को मिल सकेगा।
लोकसभा में वोट के लिए सर्वे करा रही है कांग्रेस: शिवराज सिंह
वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है। झुग्गियों की रजिस्ट्री पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस से आसमान के तारे तोड़कर लाने का कहो तो वो भी ला देगें। सिर्फ झुग्गियों का सर्वे ही तो कराना है। उन्होंने कहा कि चुनाव को सामने देखकर कांग्रेस हवाहवाई बातें करने में लगी है।