भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया की 20 फरवरी को अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया था। बावरिया की तबीयत में अब काफी सुधार है और शनिवार को उन्होंने वीडियो के जरिये इस अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी।
बीते दिनों कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद सभी कांग्रेस नेताओं ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की थी। उनका इलाज दिल्ली में जारी है और अब उनकी हालत में काफी सुधार भी आया है, उन्होंने एक वीडियो के जरिये संदेश जारी कर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार माना है और कुछ दिन के आराम के बाद फिर मिशन में जुट जाने की बात कही है।
दीपक बावरिया ने अपने संदेश में कहा है कि ईश्वर की कृपा और आप सबकी शुभकामनाओं से मैं बिल्कुल ठीक हो गया हूं, थोडे़ दिन आराम की आवश्यकता रहेगी फिर आप सबके बीच आऊंगा। आप सब साथियों ने मेरे लिए दो दिन जो प्रार्थना की और स्नेह दिया, आप सबका बहुत-बहुत आभारी हूं। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हम सब मिलकर हमारी जो मंजिल है और मिशन है, उसके लिए आगे बढे़ंगे।