भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Ex CM DIGVIJAY SINGH) ने चित्रकूट में हुए 2 मासूम जुड़वां छात्रों के अपहरण और हत्या (CHITRAKOOT STUDENTS MURDERS CASE) के मामले में आरएसएस को निशाने पर लिया है। उनका कहना है कि आरोपी आरएसएस विश्वविद्यालय के छात्र हैं, चित्रकूट के आरएसएस विश्वविद्यालय (RSS UNIVERSITY) की जांच होनी चाहिए। दिग्विजय सिंह शाजापुर में मीडिया से बात कर रहे थे।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह से पूछिए, सुपारी किलर से संबंध थे या नहीं
शाजापुर जिले के सेमली आश्रम में प्रवास के दौरान दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं कुछ उदाहरण आपको दे रहा हूं। इंदौर में एक बहुत बड़े व्यापारी की हत्या हुई, सुपारी ली सुधाकर मराठा ने। वह बीजेपी का सक्रिय सदस्य रहा है। कम से कम 25 हत्याएं उसने सुपारी लेकर करवाई हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह से पूछिए, उससे संबंध थे या नहीं।’
आरएसएस पदाधिकारी ने दलित मजदूर हत्या की
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मंदसौर में नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या हुई, किसने की, बीजेपी के नेता ने। रतलाम में आरएसएस के पदाधिकारी ने अपने को मरा घोषित करने के लिये एक मजदूर की हत्या की, जो दलित था, उसको जला दिया ताकि बीमा का पैसा मिल सके। ये काम है आरएसएस का।’ सिंह ने आरोप लगाया कि इसके बाद बीजेपी नेता की उसकी पार्टी के साथी ने ही बड़वानी जिले में हत्या कर दी।
चित्रकूट हत्याकांड में आरएसएस विश्वविद्यालय की होनी चाहिए
तेल कारोबारी के छह वर्षीय जुड़वां बेटों का चित्रकूट में स्कूल से अपहरण और हत्या की घटना पर दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘अभी चित्रकूट में जो हत्या हुई, किसने की, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के नेताओं ने। उनकी मोटरसाइकिल पर बीजेपी का निशान बना हुआ था और ये कहां पढ़ते थे, चित्रकूट विश्वविद्यालय में, जो संघ का विश्वविद्यालय है। ऐसे विश्वविद्यालय की तत्काल जांच होनी चाहिए।’
दिग्विजय सिंह अपनी कमजोरियां छुपा रहे हैं: भाजपा
उधर, दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कहा कि दो माह के कांग्रेस सरकार के शासन में प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। कांग्रेस सरकार इस पर नियंत्रण कर पाने में असफल साबित हो रही है। वह केवल बढ़ रहे अपराधों को ढंकने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष विजेश लुनावत ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह , जो कि मध्य प्रदेश के सुपर सीएम हैं, अपनी सरकार के कमजोर पुलिस प्रशासन और बढ़ते अपराधों के ग्राफ को ढंकने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार पैसों के लिए तबादला उद्योग चला रही है।’