भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सूत्र संचालक दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय का बयान सामने आ गया है। यह बयान दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह के उस कमेंट के बाद आया जिसमें उन्होंने नेताओं की पत्नियों को 'अत्यंत हानिकारक' बताया था। इधर मीडिया लगातार कयास लगा रही है कि राजगढ़ सीट से अमृता राय कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी हो सकतीं हैं।
क्या कहा अमृता राय ने
अमृता राय ने फेसबुक पर अपना बयान पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा: बचपन में कहावत सुनते थे कौवा कान ले गया... सुनकर ‘फलाने’ कौवे के पीछे दौड़ पड़े... अपने कान नहीं देखे। आजकल इस कहावत को चरितार्थ होते हुए देखती हूँ। मीडिया कौवा बन गया है और समाज अपने कान देखने की बजाय कौवे के पीछे दौड़ रहा है। कभी-कभी कौवा और समाज दोनों अफ़वाह के पीछे दौड लगा रहे हैं। और फिर अफ़वाह को सच मानकर सब दौड लगाने लग रहे हैं। अजीब दौर है !! इसे ही कहते हैं post truth era ! अब ऐसी ही एक घटना इन दिनों मध्य प्रदेश में सुर्खियों में है। मीडिया कौवा बनकर मेरे चुनाव लड़ने की अफ़वाह फैलाने में लगी है। और समाज मुझसे पूछने की बजाय मीडिया ख़बर के पीछे भाग रहा है। कान देने और कान रखने में फ़र्क़ होता है भाई !
क्यों उड़ी यह अफवाह, किसने उड़ाई
पत्रकार अमृता राय को लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए भोपाल समाचार डॉट कॉम ने नाम चलाया था। दिनांक 09 फरवरी को राजनीति में दिग्गज नेताओं की पत्नियों की समीक्षा के दौरान अमृता राय का नाम प्रस्तावित किया गया था। (पढ़ें: मध्यप्रदेश की राजनीति में तीन देवियां सुर्खियों में) इसके बाद बात बढ़ती गई और कुछ मीडिया संस्थान दावा करने लगे कि अमृता राय चुनाव लड़ेंगी। करीब एक सप्ताह बाद लक्ष्मण सिंह की प्रतिक्रिया के बाद अमृता राय ने इन खबरों को विराम दिया। संभव है, यह उनका पारिवारिक मामला हो, परंतु यह तर्क अब भी अकाट्य है कि राजगढ़ सीट से अमृता राय से बेहतर प्रत्याशी कांग्रेस के पास फिलहाल कोई नहीं है।