MP POLICE CITIZEN PORTAL: शिकायत, FIR, वेरिफिकेशन, कैसे कराएं यहां पढ़ें | MP NEWS

भोपाल। कैरेक्टर वेरिफिकेशन या चरित्र प्रमाण पत्र ( character certificate ), पुलिस को गोपनीय शिकायत ( Confidential complaint ) दर्ज हो चुकी FIR, पुलिस थानों तक पहुंचने का मैप (MAP) , पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर एवं बरामद हुए वाहनों की लिस्ट इत्यादि के लिए अब थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे MP POLICE CITIZEN PORTAL पर यह सबकुछ देख सकते हैं। मध्यप्रदेश के स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) द्वारा बनाया गया सिटीजन पोर्टल अब आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है।

citizen.mppolice.gov.in यूआरएल पर शुरू हुए इस पोर्टल पर अलग-अलग दस किस्म की सुविधाएं मिलेंगी। DIG इरशाद वली और SCRB इंस्पेक्टर दीपक कदम ने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अफसरों को इसे ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी। वेबसाइट पर क्लिक करने पर विथ यूनीक आईडी ( Unique ID ) और विदाउट यूनीक आईडी के ऑप्शन मिलेंगे। आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। ओटीपी भरते ही आधार से लिंक आपकी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। इसके बाद आपसे जुड़ी जानकारी भरनी होगी। इसके बाद का काम संबंधित थाना पुलिस को करना होगा। थाने की एक टीम आपराधिक रिकॉर्ड देखने के बाद आपके रजिस्टर्ड इे-मेल आईडी पर कैरेक्टर वेरिफिकेशन भेज देगी। 

citizen.mppolice.gov.in पर एफआईआर देखने, गिरफ्तार व्यक्ति की सूचना, गुम दस्तावेजों की सूचना देने, बगैर अपनी पहचान बताए पुलिस को गोपनीय सूचना देने, निकटतम थाने और उसके रास्ते का मैप, पुलिस के मोबाइल नंबर और चोरी व बरामद वाहनों की जानकारी भी मिल सकेगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!