भोपाल। पुलिस मुख्यालय में बुधवार को निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी हुए हैं। इनमें चार निरीक्षकों के तबादला आदेशों में संशोधन किया गया है। दो निरीक्षकों को जिलों में पदस्थ किया है और शेष 16 निरीक्षकों की पदस्थापना पुलिस जोन में की गई है। जोनल आईजी जोन में पदस्थ किए गए निरीक्षकों को अपने प्रभार वाले जिलों में पदस्थ करेंगे।
मप्र पुलिस टीआई तबादला सूची | MP POLICE TI TRANSFER LIST
February 21, 2019