भोपाल। मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के 26 कोर्स की मान्यता रद्द कर दी गई है। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC ने की है। इसके लिए गुरुवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई। अब उन सभी स्टूडेंट्स के सामने संकट खड़ा हो गया है जिन्होंने इन कोर्सों में एडमिशन ले लिया था। विश्वविद्यालय को फीस वापस तो करनी होगी लेकिन छात्रों का एक साल बर्बाद हो जाएगा।
इन कोर्सों की मान्यता रद्द हुई
विवि ने कोर्स की मान्यता के लिए दो बार अपील की थी, लेकिन यूजीसी ने उसकी दलील नहीं मानी। भोज मुक्त विवि के रजिस्ट्रार अरुण चौहान के अनुसार हमने दो बार अपील की थी, लेकिन यूजीसी हमारे तर्क से सहमत नहीं हुआ। इसके बाद बीए प्रथम वर्ष, बीएसपी प्रथम वर्ष, एमबीए प्रथम वर्ष, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (बी.लिस), एम.लिस, एमबीए एमएम प्रथम वर्ष, एमएसडब्ल्यू पूर्वार्द्ध, एमएससी कंप्यूटर साइंस पूर्वार्द्ध, एमएससी वनस्पति शास्त्र पूर्वार्द्ध, एमएससी रसायनशास्त्र पूर्वार्द्ध, एमएससी गणित पूर्वार्द्ध, एमएससी भौतिक पूर्वार्द्ध, एमए पूर्वार्द्ध, एमए अंग्रेजी पूर्वार्द्ध, एमए अर्थशास्त्र पूर्वार्द्ध, एमए संस्कृत पूर्वार्द्ध, एमए हिंदी पूर्वार्द्ध, एमए इतिहास पूर्वार्द्ध, एमए राजनीति शास्त्र पूर्वार्द्ध, एमए समाजशास्त्र पूर्वार्द्ध, एमए भूगोल पूर्वार्द्ध, एम कॉम लेखा पूर्वार्द्ध, एम कॉम प्रबंधन पूर्वार्द्ध, बीजीएमसी और एमजेएम पूर्वार्द्ध में एडमिशन लेने वाले छात्रों के एडमिशन रद्द करने की प्रकिया शुरू हो गई।
फरवरी के अंत में STUDENTS को फीस वापस की जाएगी
रजिस्ट्रार ने बताया कि फरवरी के अंत तक सभी 3 हजार छात्रों की फीस वापस कर दी जाएगी। इसके लिए छात्र को रीजनल सेंटर पर जाकर कागजात उपलब्ध कराने होंगे। उसके बाद विवि छात्र के अकाउंट में फीस जमा करवा देगी।