बॉर्डर पर तनाव: PAKISTAN ने सियालकोट में TANK तैनात किए

नयी दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। उसने सियालकोट सेक्टर में एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर टैंक तैनात कर दिए हैं। यहां भारी संख्या में फौज जमा हो रही है। भारतीय सेना पाकिस्तान के हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखे हुए है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट सीमा पर हलचल तेज नजर आ रही है। सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफार्म पर #Sialkot सुबह-सुबह टॉप ट्रेंडस में शामिल हो चुका है। लोग तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं। हालांकि इन ट्‍वीट् में कितनी सच्चाई है ये अभी नहीं कहा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बालाकोट से बौखलाए पाकिस्तान ने सियालकोट सीमा पर टैंकों की तैनाती की है। 

इधर, भारतीय सेना ने सीमापार से पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब देते हुए जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित पाकिस्तान की पांच चौकियां ध्वस्त कर दी. इस कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक ‘‘हताहत' हुए हैं। उधर, उड़ी सेक्टर में पाक सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!