संदीप विश्वकर्मा/पन्ना। थाना गुनौर अंतर्गत आने वाले पटना मोड़ के पास गुनौर से अमानगंज की ओर जा रही महिंद्रा बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर पटना मोड़ के पास सड़क किनारे जा गिरी जिससे गाड़ी में सवार एसडीओ नारायण गर्ग सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने से पहले एसडीओ नारायण गर्ग की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम लगभग 3:30 बजे बोलेरो क्रमांक एमपी 04 टीए 5075 जो कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर में निर्माणाधीन बिल्डिंग का औचक निरीक्षण करने आए थे। निरीक्षण कर अपने शासकीय वाहन से मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड के दमोह पन्ना प्रभारी नारायण गर्ग सहित चालक कौशलेंद्र सिंह मिस्त्री दलु कुशवाहा व प्लम्बर किशन रैकवार के साथ अमानगंज जा रहे थे तभी झुमटा के 1 किलोमीटर पहले पटना मोड़ के पास गुनौर की ओर से जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। जिसमें एसडीओ नारायण गर्ग को सिर पर गंभीर चोटें आई थी। मौके पर इस घटना को देख कर ग्रामीणों ने डायल 100 को सूचना दी जिस पर डायल हंड्रेड में सवार हेड कांस्टेबल बाबूलाल सैनिक शिबूलाल पायलट परसोत्तम लखेरा एवं कुबेर प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर लाया गया।
जहां पर डॉक्टर रितेश दुबे ने परीक्षण उपरांत एसडीओ नारायण गर्ग निवासी छतरपुर को मृत घोषित कर दिया एवं घायलों में किशन रैकवार पिता राम लाल रैकवार उम्र 32 वर्ष, कौशलेंद्र सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सीताराम कॉलोनी छतरपुर दलू पिता मंजू कुशवाहा उम्र 31 वर्ष निवासी टीकमगढ़ को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गुनौर में मर्ग क्रमांक 0/19 , धारा 174 जा. फौ. का कायम कर मृतक के परिजनों के समक्ष पंचनामा कार्रवाई कर सुपुर्द किया गया । समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्यवाही जारी है।
इस दौरान अमानगंज से ससुराल पक्ष के परिजन सहित तहसीलदार गुनौर राजेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी दिलीप पांडे संदीप भारतीय रोहित मिश्रा भगवत दयाल जनपद पंचायत गुनौर पीसीओ शिव नारायण गर्ग सहित कई आला अधिकारी इस दुखद घटना में मौजूद रहे।