गर्मी में जलसंकट की खबर आई तो अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी: PHE मंत्री | BHOPAL NEWS

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना के लिए जल भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए। मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी पेयजल की समस्या की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर दौरा करें। जन-प्रतिनिधियों से चर्चा करें, कार्य योजनाएं बनाएं और उन्हें पूरा करें।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने कहा कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी और कर्मचारी को इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम करना होगा। गरमी के मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य को चुनौती के रूप लेना होगा। यह मानव सेवा का कार्य है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!