नई दिल्ली। गुजरात के जामनगर में धरोल नाम के शहर में एक पिज्जा शॉप पर कार्ड क्लोनिंग का मामला सामने आया है। पिज्जा शॉप पर काम करने वाले कर्मचारी लोगों को कार्ड पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट का लालच देते और जैसे ही ग्राहक कार्ड स्वेपिंग मशीन में कार्ड डालता, उसका क्लोन बना लेते। फिर आधी रात को जब लोग सो रहे होते हैं, ATM जाकर उसका अकाउंट खाली कर देते थे। ग्राहक को समझ ही नहीं आता कि उसके साथ क्या हुआ है। सुबह एक SMS के साथ उसका तनाव शुरू हो जाता था।
जामनगर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सब-इंस्पेक्टर एचबी गोहेल के मुताबिक, केयुर हाडा, एलिस किशन, सबीर नाई, मोहित परिवार एवं निकुंज को गिरफ्तार किया गया है। सभी पिज्जा शॉप पर काम करते थे। इन लोगों के लैपटॉप और कार्ड स्वाइप मशीन के साथ एक कॉपी मशीन जुड़ी थी। ये कस्टमर्स को पेमेंट के लिए यह कहकर कार्ड यूज करने के लिए लुभाते थे कि उन्हें 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट के लालच में लोग कार्ड स्वाइप करवाते और उनके ऐसा करने पर पिन नंबर सहित कार्ड की पूरी डिटेल कॉपी मशीन में कॉपी हो जाती।'
इन आरोपियों ने स्कीमर मशीन को चीन के व्यापारी की स्वामित्व वाली वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा था क्योंकि ये बाजार में उपलब्ध नहीं है। उनके मुताबिक, 'उसके बाद वे एक खाली एटीएम कार्ड स्वाइप करते और उस कार्ड पर कस्टमर की डिटेल्स कॉपी करते। उसके बाद वे आधी रात को धरोल के किसी एटीएम में जाते और एक बड़ा अमाउंट निकाल लेते। वे दो ट्रांजेक्शन में यह काम करते। एक आधी रात को और दूसरा आधी रात के बाद।'
इन आरोपियों ने पहला ट्रांजेक्शन 21 जनवरी को किया। पुलिस को सात लोगों से शिकायतें मिली और पाया कि ये चोरी धरोल के एक एटीएम से हुई। उसके बाद वहां नजर रखी गई। आरोपियों को पता था कि एटीएम में सीसीटीवी कैमरा है तो वे चेहरा ढंक कर आते। हालांकि उनके चोरी के इस शेड्यूल के बारे में समझ आ गया था तो वहां आधी रात को नजर रखी गई। तब चार लोग आए और उन्हें दबोच लिया गया।