भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार राज्य में मोबाइल गेम पबजी पर बैन लगाने की तैयारी में है। सीबीएसई और मध्यप्रदेश बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने से पहले सरकार ने यह निर्णय लिया है। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने यह जानकारी दी है।
भाजपा विधायक यशपाल सिसोदिया ने इसकी मांग की थी। मप्र सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी। जानकारी के मुताबिक देश के सात राज्यों में पहले ही पबजी पर बैन लगाया जा चुका है। बच्चों के लगातार इस गेम को खेलने की वजह से पालक इसके खिलाफ बैन लगाने की मांग करते रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि पबजी की वजह से बच्चे आक्रामक हो रहे हैं और उनका मन पढ़ाई से भटक रहा है।
बता दें कि भारत के कई राज्यों में यह मामला सुर्खियों में है। पबजी पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। सरकार को बताया गया है कि इस मोबाइल गेम के कारण लोगों की आम जिंदगी प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं कि गेम के कारण सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।