इंदौर। SAMSUNG कंपनी का GALAXY A7 मॉडल टाइम बम की तरह ब्लास्ट हुआ। इससे पहले मोबाइल में स्पार्किंग हुई। अच्छी बात यह है कि स्पार्किंग के कारण मोबाइल मालिक को खतरे का एहसास हुआ और उसने फोन को दूर फैंक दिया। जमीन पर गिनते ही स्मार्टफोन ब्लास्ट हो गया।
गीता नगर निवासी अनिल नायर ने बताया ऑर्बिट मॉल में उनका ऑफिस है। गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे वे कार से घर से ऑफिस जाने के लिए निकले। पास वाली सीट पर उनका सैमसंग गैलेक्सी ए-7 रखा था। खजराना चौराहे से रोबोट चौराहे के बीच पहुंचे तो मोबाइल में स्पार्किंग के साथ धुआं निकलने लगा। उन्होंने कार को एक तरफ किया और मोबाइल को कार से बाहर फेंक दिया।
वे कार से उतरते उसके पहले ही मोबाइल में ब्लास्ट हो गया और उसके दो टुकड़े हो गए। सर्विस इंजीनियर ने कहा- बैटरी के कारण ब्लास्ट हुआ है। सैमसंग सर्विस सेंटर के इंजीनियर ने बैटरी के कारण ब्लास्ट होने की बात कही। उसने कहा मोबाइल की बैटरी फूलने या गर्म होने के कारण ये घटना हो सकती है।