Smart TV: 15000 से कम रेंज में 5 सबसे अच्छे विकल्प | GADGETS

नई दिल्ली। Samy Smart TV की प्राइज 4,999 रुपये बताई गई थी परंतु इस पर लगने वाले शिपिंग चार्ज 8,000 रुपये है। इस तरह यह टीवी ग्राहक के घर पहुंचने पर 12,999 रुपये की हो जाती है। इस तरह यह टीवी 15000 वाले स्लेब में आ रही है। यदि 15,000 वाले स्लेब की बात करें तो कुछ और कंपनियां हैं जो विकल्प उपलब्ध करा रहीं हैं। आइए देखते हैं: 

TCL iFFALCON 32- इंच टीवी मात्र 9,999 रुपये

इस स्मार्ट टीवी को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट FLIPKART से खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में आपको कस्टम लॉन्चर दिया जा रहा है जो एंड्रॉइड बेस्ड है। इसके अलावा इसमें डेडिकेटेड ऐप स्टोर दिया गया है। इसका डिस्प्ले पैनल नेटफ्लिक्स को सपोर्ट करता है। इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट और एक 10 वॉट का स्पीकर दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 9,999 रुपये है।

Kodak XSMART 32- इंच टीवी 11,999 रुपये

इस स्मार्ट टीवी की कीमत 11,999 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 20 वाट का स्पीकर आउटपुट दिया गया है। इसके 32 इंच के एचडी स्क्रीन पर एंटी ग्लेयर कोटिंग दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह नेटफ्लिक्स को भी सपोर्ट करता है।

MarQ 32-इंच टीवी 11,499 रुपये

ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की MarQ 32-इंच टीवी की कीमत 11,499 रुपये है। इस स्मार्ट टीवी के फीचर की बात करें तो यह लिनक्स और एंड्रॉइड बेस्ड सिस्टम पर काम करता है। टीवी 20 वाट के स्पीकर्स और नेटफ्लिक्स को सपोर्ट करता है।

Xiaomi Mi LED Smart TV 12,499 रुपये

इस 32 इंच के स्मार्ट टीवी की कीमत 12,499 रुपये है। इसके फीचर की बात करें तो यह एंड्रॉइड पर आधारित पैचवेल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्ट टीवी में 20 वाट का ऑडियो स्पीकर दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी के रिमोट में बहुत ही कम बटन दिए गए हैं।

Xiaomi Mi LED TV 4C PRO 13,999 रुपये

इस 32 इंच के स्मार्ट टीवी की बात करें तो यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टीवी की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें भी 20 वाट का स्पीकर दिय गया है। इसके अलावा यह गूगल वॉयस असिस्टेंस पर काम करता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!