UP DM, IAS, IPS, PCS and PPS TRANSFER LIST | 22 डीएम, सहित 133 अफसरों के तबादले

Bhopal Samachar
लखनऊ। लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) से पहले उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) सरकार ने प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। 22 जिलों के डीएम सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा ( Indian Administrative Service ) के 64, भारतीय पुलिस सेवा के 11 एवं अन्य मिलाकर कुल 133 तबादले किए गए हैं। सभी तबादले ऐसे पदों को प्रभावित करते हैं जो लोकसभा चुनाव के लिए उपयोगी हैं। 

ये आईएएस और पीसीएस अधिकारी हुए ट्रांसफर / The transfer of these IAS and PCS officers

राजेश कुमार त्यागी को विशेष सचिव गृह और कारागार बनाया गया है। मनोज कुमार को सम्भागीय खाद्य नियंत्रक मुरादाबाद, रवि शंकर को विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अरविंद कुमार चौरसिया को प्रबंध निदेशक पीसीएफ, संजय कुमार खत्री को विशेष सचिव गृह तथा कारागार, प्रदीप कुमार को विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग, विवेक को मिशन निदेशक कौशल विकास लखनऊ, माला श्रीवास्तव को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, महेंद्र बहादुर सिंह को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, अटल कुमार राय को विशेष सचिव गृह तथा कारागार, अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव निर्यात प्रोत्साहन विभाग, प्रकाश बिंदु को विशेष सचिव वित्त विभाग, ऋषिरेंद्र कुमार को विशेष सचिव ग्राम्य विकास, हेमंत कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और राजेंद्र प्रताप सिंह को विशेष सचिव गृह तथा कारागार, भूपेंद्र एस चौधरी को विशेष सचिव गृह तथा कारागार, शकुंतला गौतम को विशेष सचिव महिला कल्याण, श्रीकांत मिश्र को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, राजेश कुमार को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग में और प्रांजल यादव को विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण, भेजा गया है। वहीं राम सिंहासन प्रेम न्यायिक राजस्व परिषद और अपर भूमि आयुक्त का भी चार्ज दिया गया है। राधेश्याम को अपर प्रबंध निदेशक सड़क परिवहन, पी गुरुप्रसाद को आबकारी आयुक्त इलाहाबाद, धीरज शाहू को आयुक्त परिवहन विभाग लखनऊ, सुदेश कुमार ओझा को सचिव राजस्व विभाग लखनऊ, प्रीति शुक्ला को आयुक्त देवीपाटन मंडल, मुरली मनोहर लाल को सचिव राजस्व विभाग लखनऊ और आनंद कुमार सिंह-प्रथम को आयुक्त मिर्जापुर बनाया गया है। 

इन जिलों को मिले नए डीएम / These districts get new DM

आईएएस सुजीत कुमार को डीएम बिजनौर, अंकित कुमार अग्रवाल को डीएम सोनभद्र, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को डीएम मऊ, पवन कुमार को डीएम बागपत, उमेश मिश्रा को डीएम अमरोहा, चंद्र प्रकाश सिंह को डीएम कासगंज, रवीश गुप्ता को डीएम संतकबीरनगर, नितिन बंसल को डीएम गोंडा, अभिषेक सिंह मीणा-सेकंड को डीएम औरैया, राम मनोहर मिश्रा को डीएम अमेठी बनाया गया है। दिव्य प्रकाश गिरी को डीएम सुल्तानपुर, अजय शंकर पांडेय को डीएम मुजफ्फरनगर बनाया गया है। 

ये पुलिस अधिकारी हुए ट्रांसफर / These police officers were transferred

अपर्णा गुप्ता को एएसपी क्राईम मथुरा, अविनाश पांडे को एएसपी ग्रामीण मेरठ, नीरज जादौन को एएसपी ग्रामीण गाजियाबाद, रवि कुमार को एएसपी नार्थ आगरा, अभिषेक को एएसपी सिटी अलीगढ़, सुकीर्ति माधव को एएसपी नॉर्थ लखनऊ, सतपाल को एएसपी सिटी मुजफ्फरनगर, अमित कुमार को एएसपी ट्रांसगोमती लखनऊ, प्रमोद कुमार को एएसपी पूर्वी आगरा, अशोक कुमार मीणा को एएसपी पुलिस मुख्यालय प्रयागराज, और अनूप कुमार सिंह को एएसपी साइबर क्राईम लखनऊ बनाया गया है। इसके अलावा अखिलेश नारायण सिंह को एसपी सिटी मेरठ, हरेंद्र कुमार को एसपी मध्यांचल विद्युत निगम, राजेश सोनकर को एसपी क्राइम आगरा, रविशंकर निम को एसपी सतर्कता लखनऊ, सुरेश चंद्र रावत को एसपी पूर्वी लखनऊ, अष्टभुजा प्रसाद सिंह को एसपी क्राइम लखनऊ, रमेश प्रसाद गुप्ता को स्टाफ अफसर एडीजी मेरठ, दिनेश कुमार सिंह को एएसपी एटीएस लखनऊ, रणविजय सिंह को एएसपी हापुड़, अवधेष सिंह को एएसपी जालौन, सत्यम को एएसपी विजिलेंस लखनऊ, मायाराम वर्मा को एएसपी सिद्धार्थनगर, वंशराज यादव को उप सेनानायक 12 पीएसी, वीरेंद्र कुमार को एएसपी महोबा, असीम चौधरी को एएसपी सीबीसीआईडी आगरा, सुरेंद्र नाथ तिवारी को एएसपी एटीएस लखनऊ, जयप्रकाश सिंह को एएसपी डीजी हेडक्वार्टर, विवेक त्रिपाठी को एएसपी विशेष जांच लखनऊ, कमलेश दीक्षित को एएसपी औरैया, राजेश कुमार को एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओमवीर सिंह को एएसपी सेंट्रल रिजर्व सीतापुर, अजय प्रताप सिंह को उप सेनानायक 30 पीएसी गोंडा, प्रबल प्रताप सिंह को एसपी सिटी फिरोजाबाद, संजय कुमार को उप सेनानायक सीतापुर, बालरामाचारी दुबे को उप सेनानायक 49 पीएसी नोएडा, हरगोविंद को उप सेनानायक 11 पीएसपी सीतापुर, राजेश कुमार सिंह को एसपी सिटी मथुरा, अरविंद मौर्या को उप सेनानायक 35पीएसपी लखनऊ, नित्यानंद राय को एएसपी यूपी-100, श्रवण सिंह को एसपी ट्रैफिक वाराणसी, आशुतोष द्विवेदी को एसपी प्रोटोकॉल प्रयागराज, केशवचंद्र गोस्वामी को उप सेनानायक गाजियाबाद, राम मोहन सिंह को एएसपी पश्चिमांचल विद्युत निगम, राजेश श्रीवास्तव को एएसपी शामली, विनोद कुमार को एएसपी कन्नौज, देवेंद्र भूषण को एसपी सिटी सहारनपुर, मार्तण्ड प्रकाश को एसपी ट्रैफिक लखनऊ, महेंद्र कुमार को एएसपी गोंडा, पूर्णेंद्र सिंह को एसपी ग्रामीण वाराणसी, हृदयेश कुमार को ASP CBCID , शैलेंद्र सिंह को एसपी ग्रामीण अयोध्या, मोनिका चड्ढा को उप सेनानायक 4 पीएसी प्रयागराज, नीरज पांडेय को एएसपी एटीएस लखनऊ, ओम प्रकाश सिंह को एएसपी नक्सल सोनभद्र, राकेश सिंह को उपसेनानायक 36पीएसी वाराणसी, आनन्द कुमार को एएसपी पीटीएस जालौन, आरएस गौतम को एसपी उत्तरी बाराबंकी, दिगम्बर कुशवाहा को एएसपी यूपी-100 और आशुतोष मिश्रा को एएसपी बलरामपुर बनाया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!