UPSC ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस बदला, पढ़िए इस बार क्या करना होगा | GOVERNMENT JOB NEWS

संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 ( Civil services examination ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सिविल सेवा परीक्षा की रजिस्ट्रेशन विधि इस बार बदल दी गई है। रजिस्ट्रेशन दो चरणों में होगा। आवेदन की लास्ट डेट 18 मार्च हैं। UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। 

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 2 आवेदन फॉर्म भरने होंगे। इसमें पहले आवेदन फॉर्म में बेसिक जानकारी देनी होगी और उसके बाद दूसरे फॉर्म में पेमेंट करना होगा और एक्जाम सेंटर, फोटो अपलोड, आईडी प्रूफ अपलोड करने का कार्य होगा। परीक्षा से तीन सप्ताह पहले परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे। 

सिविल सेवा में इस वर्ष बढ़ी पदों की संख्या / Number of posts increased in civil service this year : 

यूपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा में पदों की संख्या को बढ़ाया गया है। इस साल इस परीक्षा के माध्यम से 896 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें 39 पद नेत्रहीन और दिव्यांगों के लिए रिजर्व हैं। जबकि 2018 में 782 पदो के लिए परीक्षा हुए थी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!