संजय पी.लोढ़ा @ झाबुआ। सेल्फी अब एक बीमारी बनती जा रही है। सेल्फी के कारण कई हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके लोग संभल नहीं रहे हैं। यहां एक विवाह समारोह में आया युवक जिंदा जल गया क्योंकि वो एक खतरनाक स्टंट करते हुए सेल्फी ले रहा था।
बामनिया के पास भेरूगढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मालगाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेना एक युवक को भारी पड़ गया। मालगाड़ी के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मोके पर ही मौत हो गई। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक की पहचान पंकज पिता गोवर्धन उम्र 16 वर्ष निवासी दुलाखेड़ी के रूप में हुई है, जो भेरूगढ़ बारात में आया था। घुमने के दोरान सेल्फी लेेते वक्त तार से टकरा गया और युवक की मोके पर ही मौत हो गई।