WhatsApp किसी नंबर को कब और क्यों BAN करता है | TECH NEWS

व्हाट्सएप अब लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। यदि आपके पास फोन है और फोन में व्हाट्सएप नहीं है तो आपकी जिंदगी थोड़ी मुश्किल हो जाएगी। लोग आपको टोकने लगेंगे। कुछ लोग व्हाट्सएप का मनमाना उपयोग करते हैं। व्हाट्सएप की नियम व शर्तें (WhatsApp terms and condition) अंग्रेजी में होती हैं तो लोग उन्हे समझ नहीं पाते और कई बार व्हाट्सएप उनके नंबर को बैन कर देता है। आइए हम बताते हैं कि किन कारणों से व्हाट्सएप किसी फोन नंबर को बैन करता है: 

यदि बहुत सारे यूजर्स किसी नंबर की लगातार शिकायतें कर रहे हैं तो व्हाट्सएप उस नंबर का बैन कर देता है। 
यदि आपने व्हाट्सएप की टर्म और कंडिशन का उल्लंघन किया है, तो उसे बैन किया जा सकता है। 
यदि आप किसी यूजर को गैरकानूनी, आपत्तिजनक, अपमानजनक और धमकी वाले मैसेज भेजते हैं तो भी आपको बैन किया जा सकता है। 
हिंसा या अपराध को बढ़ावा देने या इसके लिए प्रेरित करने वाले मैसेज भेजने वाले या लगातार फारवर्ड करने वाले नंबर को बैन कर दिया जाता है। 
फेक अकाउंट बनाने की कोशिश करने वाले या फेक अकाउंट बनाकर संचालित करने वाले को बैन कर दिया जाता है। 
यदि आप किसी ऐसे यूजर्स को बहुत ज्यादा मैसेज भेजना जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, तो आपको बैन किया जा सकता है। 

यदि आप व्हाट्सएप के कोर कोड में बदलाव की कोशिश करते हैं, तो भी आपको बैन किया जा सकता है। 
यदि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल वायरस या मालवेयर भेजने के लिए करते हैं चाहे वो जान बूझकर हो या अनजाने में, तो आपको बैन कर दिया जाएगा। 
किसी यूजर पर नजर रखना और व्हाट्सएप सर्वर को हैक करने की कोशिश करना भी आपको बैन करवा सकता है। 
यदि आपको व्हाट्सएप पर बहुत से यूजर्स ने ब्लॉक किया है, तो भी एप आपको बैन कर सकता है। 
यदि आपके खिलाफ बहुत सी रिपोर्ट की जाए, तो भी व्हाट्सएप आपको बैन कर सकता है। 
व्हाट्सएप यूज करने के लिए थर्ड पार्टी एप जैसे व्हाट्सएप प्लस का इस्तेमाल भी आपको बैन कर सकता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!