एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने प्रीपेड प्लान 169 बदला, पढ़िए अब क्या मिलेगा | BUSINESS NEWS

रिलायंस जियो (Reliance Jio) 149 से परेशान एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान (prepaid plan) 169 में बदलाव कर दिया है। अब तक एयरटेल प्रीपेड प्लान (Airtel prepaid plan) 169 में 28 दिन के लिए 1जीबी डेटा मिलता था लेकिन अब इसी प्लान में 1जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। यानी 28 दिन में 1 जीबी की जगह 28 जीबी मिलेगा। 

जिओ प्रीपेड प्लान 149 में क्या मिलता है /What is found in JIO Prepaid Plan 149

एयरटेल के 169 रुपये वाले प्लान में पहले पूरी वैलिडिटी के दौरान 1GB डेटा दिया जाता था। वहीं अब इस प्लान में रोज 1GB डेटा दिया जाएगा। यानी 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में एयरटेल ग्राहकों को अब कुल 28 डेटा देगा। दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया ने भी यही बदलाव अपने 169 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किया है। हालांकि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा किए गए बदलावों के बाद भी जियो का 149 रुपये वाला प्लान अभी भी इनसे बेहतर है। जियो अपने 149 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5GB डेटा देता है।

वोडाफोन आइडिया ने भी 28 दिन 28 जीबी शुरू किया / Vodafone Idea also started 28 days of 28 GB

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के 169 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल(Roaming calls), रोज 1GB डेटा और रोज 100 SMS मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी। पहले दोनों कंपनियां 169 रुपये वाले प्लान में 28GB डेटा चुनिंदा ग्राहकों को देती थी। हालांकि अब बदलाव के बाद इस ओपन मार्केट प्लान बनाया गया है। यानी अब सभी ग्राहकों को इस प्लान में 28GB डेटा मिलेगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!