ग्वालियर-चम्बल संभांग में 2 अप्रैल को शांति भंग करने की साजिश, पुलिस अलर्ट | MP NEWS

भोपाल। आपराधिक साजिश रचने वाले कुछ अवैध संगठन 2 अप्रैल को ग्वालियर-चम्बल संभांग में शांति भंग करने की साजिश रच रहे हैं। हालांकि इसकी भनक पुलिस को लग गई है और पुलिस भी अलर्ट पर है। 

बता दें कि पिछले साल 2 अप्रैल को 'एससी-एसटी एक्ट' पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का आयोजन किया था। इस दौरान कुछ अवैध संगठनों ने भी अपने कार्यकर्ताओं को भारत बंद में शामिल कर दिया और प्रदर्शन का हिंसक बना दिया। इस हिंसा में कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी। ज​बकि कई लोग घायल हुए थे। 

इस साल क्या साजिश रची जा रही है

लोकसभा चुनाव में मौके का फायदा उठाने के लिए कुछ संगठनों ने संख्या एकत्रित करके सभाएं करने की योजना बनाई है। यह सबकुछ राजनीतिक फायदे के लिए तय किया गया है परंतु इस बार फिर से कुछ अवैध संगठन सक्रिय हो गए हैं। वो शांति भंग करने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस को इसकी भनक लग चुकी है। पुलिस अलर्ट पर है एवं उपद्रवी तत्वों को चेतावनी व पाबंदी की कार्रवाई की जा रही है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });