नई दिल्ली। चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा-कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावार हो गई हैं। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना ने एक मीम ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी पर उनके समर्थकों के जरिए निशाना साधा है। दिव्या ने लिखा है कि मोदी के समर्थक मूर्ख हैं।
स्पंदना ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोदी के 3 में से 1 समर्थक उतने ही मूर्ख हैं जितने की बाकी दो। इस ट्वीट के बाद वे मोदी समर्थकों के निशाने पर आ गईं। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मेरे पसंदीदा! क्या वे पूज्यनीय हैं?'
बता दें, अभिनेत्री रहीं स्पंदना पहले भी पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करती रही हैं। पूर्व में स्पंदना पर मोदी पर टिप्पणी करने पर केस भी दर्ज हो चुका है। वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की करीबी मानी जाती हैं। कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की इमेज बनाने में उनका बड़ा योगदान है।