सीनियर सिटीजंस के लिए सबसे फायदेमंद हैं ये 4 सेविंग अकाउंट्स | INVESTMENT PLAN

सरकारी कर्मचारी हो या कारोबारी, 60 की उम्र के बाद वो रिटायर हो ही जाता है। हालांकि वो काम करता रहता है परंतु 60 वर्ष की उम्र उसे सामान्य नागरिक से वरिष्ठ नागरिक (senior citizen) बना देती है। सरकारी एवं प्राइवेट बैंक (Government and Private bank) सीनियर सिटीजंस के लिए विशेष प्रकार के सेविंग अकाउंट संचालित करते हैं। ये सामान्य सेविंग अकाउंट (Savings account) से ज्यादा सुविधाजनक एवं फायदेमंद (Convenient and beneficial) होते हैं। हम यहां 4 बैंकों द्वारा संचालित सीनियर सिटिजन्स अकाउंट (Senior Citizens' Account) के बारे में बता रहे हैं, कृपया पता करें आपका बैंक भी ऐसी सुविधाएं देता है या नहीं। 

आईसीआईसीआई बैंक लाइफ प्लस सीनियर सिटिजन्स अकाउंट / ICICI Bank Life Plus Senior Citizens Account : 

आईसीआईसीआई बैंक जीवन प्लस वरिष्ठ नागरिक सेविंग अकाउंट सभी 60 साल से अधिक उम्र के ग्राहकों के लिए है। इस खाते के साथ में फ्री असीमित नकद लेनदेन कर सकते हैं और सामान्य बचत खाते के मुकाबले अधिक ब्याज दर भी मिलती है। इसके साथ एक मुफ्त जीवन प्लस डेबिट कार्ड (Life plus debit card) भी आता है।

एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटिजन्स अकाउंट / HDFC Bank Senior Citizens Account 

एचडीएफसी के वरिष्ठ नागरिक बैंक अकाउंट में फ्री इंश्योरेंस और आजीवन फ्री डेबिट कार्ड जैसे फायदे मिलते हैं। इस अकाउंट में एक्सीडेंट की स्थिति में प्रति वर्ष 50 हजार रुपये तक का कवर और एक फ्री अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड मिलता है। इस कार्ड से प्रति दिन 50 हजार रुपये की नकद निकासी की जा सकती है और प्रति दिन 2.75 लाख रुपये की खरीदारी की जा सकती है।

एक्सिस बैंक सीनियर प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट /Axis Bank Senior Privilege Savings Account : 

एक्सिस बैंक के वरिष्ठ विशेषाधिकार सेविंग अकाउंट को 57 साल की उम्र में भी खुलवा सकते हैं। ये अकाउंट 150 रुपये की फीस पर डेबिट कार्ड देता है। इसी के साथ इसमें सीनियर सिटिजन के लिए एक विशेष कार्ड का विकल्प है, जिसे स्वास्थ्य सेवाओं (Health services) में छूट प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंडसइंड बैंक इंडस सीनियर सेविंग अकाउंट / IndusInd Bank Indus Senior Savings Account :

इंडसइंड बैंक वरिष्ठ नागरिकों को बैंक अकाउंट्स में दो विकल्प देता है, पहला प्रिविलेज और दूसरा मैक्सिमा। इस अकाउंट को 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिक खुलवा सकते हैं। इसमें जमा राशि पर 0.5 फीसद अधिक रिटर्न मिलता है। इंडस सीनियर प्रिविलेज अकाउंट (Privilege Account) के साथ रुपे डेबिट कार्ड फ्री मिलता है। इंडस सीनियर मैक्सिमा अकाउंट (Indus Senior Maxima Account) के साथ प्लेटिनम डेबिट कार्ड (Platinum debit card) फ्री मिलता। इसमें 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा (Accident Insurance) और 50 हजार रुपये तक का मेडिकल बीमा (Medical insurance) मिलता है।

कोटक महिंद्रा बैंक ग्रैंड सेविंग अकाउंट / Kotak Mahindra Bank Grand Savings Account: 

कोटक महिंद्रा बैंक ग्रैंड सेविंग अकाउंट को 55 साल की उम्र में भी खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट के साथ प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलता है, जिससे 1 लाख रुपये तक की खरीद की जा सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!