भाेपाल। बिजली कंपनी ने हर्षवर्धन नगर में रहने वाले एक रिटायर्ड प्राेफेसर के खाली मकान के बिजली का बिल 4183 थमा दिया। प्राेफेसर की शिकायत पर घर पहुंचे असिस्टेंट इंजीनियर का कहना है मीटर ठीक चल रहा है। पूरा बिल समय पर भरना हाेगा। प्राेफेसर ने कंपनी पर जबरन बिल देने के आराेप लगाते हुए शिकायत की है।
जे-50 हर्षवर्धन नगर निवासी 71 वर्षीय एसके बेगडे रिटायर्ड प्राेफेसर हैं। उन्हाेंने बताया कि उनके मकान में दाे मीटर लगे हैं। बिजली कंपनी ने फरवरी का दाे कमराें के लिए लगे मीटर का बिल 4 हजार 183 रुपए दिया है। इनमें सिर्फ दाे छात्र किराए से रहते हैं। वे भी 15 मार्च काे आए हैं। इसके पहले मकान खाली था, जबकि बीते एक साल से बिल 600 रुपए से भी कम आ रहा था।
शिकायत करने पर काेटरा स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय से एक अधिकारी आए थे। उनका कहना है कि मीटर सही चल रहा है। बिल पूरा भरना हाेगा। इधर असिस्टेंट इंजीनियर आरके दुबे ने बताया कि वे खुद मीटर चैक करने गए थे। मीटर सही चल रहा है। बेगडे काे समय पर पूरा बिल भरना हाेगा।