भोपाल। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों ने अगर तय समय-सीमा में गोपनीय प्रतिवेदन नहीं भरा तो इसके लिए संबंधित अधिकारी दोषी माने जाएंगे। दोषी अधिकारी के गोपनीय प्रतिवेदन में इसका उल्लेख भी किया जाएगा। राज्य शासन ने कर्मचारियों के लिए 2018-19 से लिखी जाने वाली एसीआर के लिए समय तय कर दिया है।
इसके तहत सभी स्तरों से अंतिम रूप से मतांकन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर रहेगी। इस तारीख तक सभी एसीआर संधारित करने वाले विभाग में रखी जाएगी। सेल्फ असेसमेंट प्रस्तुत करने की तारीख में बढ़ोतरी होने पर उतने ही दिनों की सभी स्तरों पर बढ़ोतरी होगी पर 31 दिसंबर अंतिम तारीख रहेगी। स्वमूल्यांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 30 जून रहेगी।
प्रतिवेदक अधिकारी और स्वीकारकर्ता अधिकारी के लिए दो महीने और समीक्षक अधिकारी के लिए एक महीने की समय सीमा तय की गई है। 31 दिसंबर के बाद दर्ज होने वाले मतांकन को समय बाधित माना जाएगा इस संबंध में गोपनीय प्रतिवेदन पर सील लगाई जाएगी।