AKASH VIJAYVARGIYA ने दिग्विजय सिंह को 'गधों का सरताज' कहा | INDORE NEWS

भोपाल। हाईकमान के आदेश के बाद भाजपा के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। भाजपा के महा​सचिव कैलाश विजयवर्गीय के चिरंजीव एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में दिग्विजय सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह को 'गधों का सरताज' कहा। 

आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि 'कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा ओसामा बिन लादेन को सम्मान दिए जाने, सेना के पराक्रम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने एवं पुलवामा हमले को महज एक हादसा बताने के विरोध में भाजयुमो क्षेत्र 3 के साथ कांग्रेस नेताओं को गधो के सरताज़ की उपाधि से नवाज़ा। उन्होंने एक पुतला बनाया जिस पर गधे का चेहरा लगाया और फिर बयान दिया। 

बता दें कि कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को दिग्विजय सिंह ने 'ओसामाजी' कहकर पुकारा था और पिछले दिनों उन्होंने 'पुलवामा आतंकवादी हमला' को 'दुर्घटना' लिखा था। हालांकि उनसे पहले उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य और इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी 'पुलवामा आतंकवादी हमला' को 'दुर्घटना' कहा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!