मोबाइल एप यूजर्स की संख्या बढ़ाने एवं वर्तमान एप यूजर्स कहीं रिमूव करके भाग ना जाएं, उन्हे रोके रखने के लिए ई कॉमर्स कपनी एमेजन डेली एप क्विज की शुरूआत कर दी है। इसमें 5 सवाल पूछे जा रहे हैं। यदि आप सही जवाब देते हैं तो आपको 50 हजार रुपए इनाम मिलने की संभावना है। सही जवाब देने वाले सभी लोगों को क्या कोई गारंटीड इनाम मिलेगा, यह बात बड़ी ही चतुराई के साथ छुपा ली गई है। सामान्य न्याय का सिद्धांत कहता है कि सही जवाब देने वाले सभी प्रतिभागियों को इनाम दिया जाना चाहिए।
Amazon डेली एप क्विज के विजेता को 50,000 रुपये मिलेंगे जिसे एमेजन पे के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर इस पैसे को शॉपिंग, बिल पेमेंट, खाना और दूसरी चीजों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स को ये पैसे जीतने के लिए 5 सवालों के जवाब देने होंगे। सभी सवालों के 4 ऑप्शन दिए जाएंगे और यूजर्स को इनमें से एक ऑप्शन को चुनना होगा। यदि आपके मोबाइल में Amazon मोबाइल एप नहीं है तो इसे डाउनलोड करना होगा और यदि पुराना वर्जन है तो इसे अपडेट करना होगा तभी आपको प्रतियोगिता का बैनर दिखाई देगा।
ये हैं वो 5 सवाल जिनके जवाब मांगे गए हैं
Question 1: On which day international Women's Day is celebrated every year?
Question 2: After being nominated for several years, Leonardo Dicaprio finally won an Oscar for Best Actor in 2016. Which film did he win it for?
Question 3: The circle of latitude known as Tropic of Capricorn, passes through India?
Question 4: The 2018 film, Pad Man, starring Akshay Kumar is based on a true story. Who is the social entrepreneur that inspired the character?
Question 5: Which country will host the 2020 Summer Olympics?
AMAZON APP DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें