नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर से नामांकन भर दिया है। अमित शाह, पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन भरने साथ भाजपा अध्यक्ष ने अपनी संपत्ति की घोषणा भी की है। आइए जानते हैं कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पास कितनी संपत्ति है।
घोषणा के मुताबिक अमित शाह के पास नकदी के रूप में 20,633 रुपये हैं वहीं उनकी पत्नी के पास 72,578 रुपये की नकदी है। बैंक खाते की बात करें तो अमित शाह के विभिन्न बैंक खातों में 15 लाख 56 हजार 31 रुपये हैं। वहीं उनकी पत्नी के बैंक खातों में 11 लाख 52 हजार 457 रुपये हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के रूप में अमित शाह के दो लाख 61 हजार 192 रुपये और उनकी पत्नी के पास सात लाख 19 हजार 714 रुपये हैं। बैंक और एफडी मिलाकर अमित शाह के पास 18 लाख 89 हजार 710 रुपये और उनकी पत्नी के पास 18 लाख 72 हजार 172 रुपये हैं। वहीं, कंपनी, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स, डिवेंचर्स और शेयर आदि में अमित शाह ने 17 करोड़ 59 लाख 18 हजार 349 रुपये निवेश किए हैं। वहीं, उनकी पत्नी ने चार करोड़ 36 लाख 78 हजार 490 रुपये का निवेश किया है।
राष्ट्रीय बचत योजना, पोस्टल सेवा व पॉलिसियों में बचत के रूप में शाह के पास 10 लाख 87 हजार 742 रुपये हैं तो उनकी पत्नी के पास 11 लाख 22 हजार 884 रुपये हैं। भाजपा अध्यक्ष ने घोषणा की है कि उनके पास गाड़ी, प्लेन, यॉट जहाज या किसी भी प्रकार का वाहन नहीं है। वहीं, जेवरात के रूप में शाह के पास 35 लाख 29 हजार 790 रुपये की संपत्ति है तो उनकी पत्नी के पास 63 लाख 34 हजार 128 रुपये के जेवरात हैं।
अमित शाह ने करबटिया गांव में 10 एकड़ जमीन दर्शाई है, इसमें उनकी पत्नी का 40 पीसद हिस्सा है। जब यह जमीन खरीदी गई थी तब इसकी कीमत चार लाख 15 हजार 35 रुपये थी। वहीं, अब इस जमीन की कीमत 80 लाख 23 हजार 738 रुपये है। इशके अलावा शाह के पास विरासत के रूप में मिला शीलज में एक प्लॉट है, जिसकी कीमत फिलहास छह करोड़ रुपये है।
इसके अलावा शाह के पास गांधीनगर में एक प्लॉट है। यह प्लॉट 98 हजार 62 रुपये में खरीदा गया था जिसकी वर्तमान कीमत 26 लाख रुपये है।
अमित शाह की आय स्त्रोत के बारे में बात करें तो उन्होंने बताया है कि राज्य सभा सांसद होने के नाते उसका वेतन, किराए से आने वाली आय, खेती और शेयर बाजार से होने वाली आय उनकी आमदनी का प्रमुख स्त्रोत है।
शाह की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अहमदाबाद के नवरंगपुर स्थित नवरंग माध्यमिक शाला से 1979 में 10वीं पास की थी। अहमदाबाद के ही घी कांटा स्थित ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल से उन्होंने इंटरमीडिएट किया। इसके बाद गुजराज यूनिवर्सिटी के गुजरात कॉलेज से उन्होंने बीएससी की है।