ASHOKNAGAR की कार, GWALIOR में एक्सीडेंट, 4 मौतें, 4 घायल

ग्वालियर। ग्वालियर में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पिता व मासूम बेटा और बेटी शामिल हैं। मोहन थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुए हादसे में इसी परिवार के 4 लोग घायल भी हुए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक ये परिवार वृंदावन से दर्शन कर अशोकनगर के लिए निकला था। ग्वालियर को मोहना थाना क्षेत्र में हाईवे पर कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए थे। तुरंत घायलों को निकालकर पास के अस्पताल में भेजा गया। वहीं टक्कर के बाद लोग कार में ही फंस गए थे, जिन्हें गाड़ी काटकर निकाला गया। मृतकों के नाम विपुल जैन सुभाष गंज, दीपक श्री सिद्ध स्टूडियो इंद्रा पार्क एवं उनकी बेटी सिद्दी और लड़का सिद्धार्थ बताए गए हैं। 

बताया जा रहा है कि इस हादसे में पिता और मासूम बेटा और बेटी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की भी मौत हुई है। हादसे में परिवार के 4 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!