भोपाल। भोपाल समाचार की खबर का असर हुआ है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूलों के खुलने और बंद करने का समय निर्धारित कर दिया गया है। यह आदेश भोपाल के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं सीबीएसई या किसी भी प्रकार के बोर्ड से संबद्ध स्कूल 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सुबह 7 बजे खुलेंगे एवं 12:30 बजे तक बंद कर दिए जाएंगे। यह आदेश कलेक्टर भोपाल द्वारा अनुमोदित किया गया।
भोपाल समाचार की खबर का असर
बता दें कि इस संदर्भ में 28 मार्च को भोपाल समाचार ने 'गर्मियों में स्कूलों की दोपहर की पाली बंद रखें' खबर का प्रकाशन किया था। इसी के बाद यह आदेश जारी हुए। भोपाल में इन दिनों दोपहर का तापमान 40 डिग्री पार कर रहा है। यह चिंताजनक स्थिति है एवं स्कूली बच्चों को मौसम से बचाने के लिए यह कदम अनिवार्य था।