पटना। गांधी मैदान थाने की पुलिस एक लड़की से परेशान है। वह लड़की कई दिनों से गांधी मैदान थाने के बेसिक फोन पर कॉल करके पुलिसकर्मियों को परेशान करती है। जो भी पुलिसकर्मी कॉल को रिसीव करते हैं, उनसे बेकार की बातें करती है।
लड़की को यह भी बताया जा चुका है कि जिस नंबर पर वह बराबर फोन कर रही है, वह पुलिस थाने का नंबर है लेकिन, इससे भी उस पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इसके साथ ही कॉल करने के बाद जब उसे रखने को बोला जाता है तो भी वह कॉल को कट नहीं करती है। इस कारण गांधी मैदान थाने का बेसिक नंबर काफी देर तक व्यस्त रहता है।
पूरा थाना परेशान है, उसकी बड़ी परेशानी यह भी है कि लड़की के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज नहीं कर सकते, क्योंकि इसके लिए आईपीसी में कोई धारा ही नहीं है। पुलिस ने लोकल मीडिया को यह जानकारी देकर लड़की को चेतावनी दी है कि यदि उसने कॉल करना बंद नहीं किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस चुपके से उस नंबर का पूरा डिटेल खंगाल रही है, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई क्लू मिल जाए।