BJP नेताओं की टोली 24 से 27 मार्च तक 29 लोकसभा क्षेत्रों सभाएं करेगी | MP NEWS

भोपाल। लोकसभा चुनाव की दृष्टि पार्टी के पार्टी के नेतागण सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान, लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण 24 से 27 मार्च के बीच 29 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनसभाएं लेंगे।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत ने बताया कि 24 मार्च- पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल एवं होशंगाबाद, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भिण्ड के गोहद, श्री गौरीशंकर बिसेन मंडला, श्री जयभान सिंह पवैया राजगढ़, प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर झाबुआ में जनसभाएं लेंगे। 25 मार्च- प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया बालाघाट, प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा रीवा के सेमरिया में जनसभाएं लेंगे।

26 मार्च- केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर मुरैना के जौरा एवं ग्वालियर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा विदिशा के बासौदा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार सागर लोकसभा क्षेत्र के बीना एवं दमोह के जबेरा, श्री प्रहलाद पटेल टीकमगढ़ के निवाडी, प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री अजयप्रताप सिंह सतना, पूर्व मंत्री श्री विश्वास सारंग गुना के बदरवास, श्री राजेन्द्र शुक्ला सीधी, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते शहडोल लोकसभा क्षेत्र के अनूपपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जबलपुर, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव छिंदवाड़ा के परासिया, लोकसभा के प्रदेश प्रभारी श्री स्वतंत्रदेव सिंह मंदसौर के नीमच, सांसद श्री सत्यनारायण जटिया धार के धामनोद, श्री भूपेन्द्र सिंह इंदौर के राऊ, श्री कृष्णमुरारी मोघे खरगौन, श्री मनोहर उंटवाल खण्डवा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

27 मार्च- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा देवास लोकसभा क्षेत्र के आष्टा, सांसद श्री प्रहलाद पटेल खजुराहो के राजनगर, श्री सत्यनारायण जटिया उज्जैन, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस बैतूल में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!