BJP MLA जेल भेजे गए, आचार संहिता का उल्लंघन | NEEMUCH MP NEWS

नीमच। आचार संहिता का उल्लंघन करने के आदतन आरोपी एवं भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार (DILIP SINGH PARIHAR BJP MLA NEEMUCH) सहित नीमच नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जैन (RAKESH JAIN PRESIDENT MUNICIPAL CORPORATION) को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं। भाजपा नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन (Code of Conduct violation) की FIR दर्ज हुई थी। कोर्ट ने विधायक व नपाध्यक्ष की तरफ से पेश हुई जमानत याचिका खारिज कर दी एवं 5 अप्रैल तक के लिए उन्हे जेल भेज दिया। 

मामला क्या है
नीमच कैंट पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष राकेश जैन, संताेष चोपड़ा, जीतू तलरेजा पर धारा 188 में केस दर्ज किया है। इन नेताओं ने शनिवार रात लोकसभा सीट से सुधीर गुप्ता का नाम तय होने के बाद बिना परमिशन के वाहन रैली निकाली थी, जिस पर संज्ञान लेकर मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार मामले में सूचना के बाद एसएसटी प्रभारी राजेंद्रकुमार साकी ने रविवार काे रिपोर्ट दर्ज कराई। विजय टॉकीज चौराहे से बिना अनुमति जुलूस निकाला था। इसमें यह नेता शामिल हुए थे। 

विधानसभा चुनाव में भी मामला दर्ज हुआ था

विधानसभा चुनाव 2018 में भी विधायक दिलीप सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। वो भी ठीक इसी प्रकार का मामला है। टिकट मिलने के तत्काल बाद प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने अपने सरकारी आवास पर आतिशबाजी की एवं जश्न मनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर परिहार को गिरफ्तार किया था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });