जानिए चुनाव आयोग का काम क्या है?

भारत निर्वाचन आयोग (अंग्रेज़ी: Election Commission of India) जिसे चुनाव आयोग भी कहते हैं एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान है जिसका गठन भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिए किया गया है। भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गयी थी।

भारत निर्वाचन आयोग के पास विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति आदि चुनाव से सम्बंधित जिम्मेदारियां होतीं हैं जबकि ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका, महानगर परिषद् और जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के चुनाव कार्यक्रम का संचालन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जाता है। 

चुनाव आयोग क्या काम करता है

मतदाताओं को सूचीबद्ध करना। 
निर्वाचक नामावली तैयार करवाता है।
राजनैतिक दलॉ का पंजीकरण करता है।
राजनैतिक दलों का राष्ट्रीय, राज्य स्तर के दलों के रूप मे वर्गीकरण, मान्यता देना, दलों-निर्दलीयें को चुनाव चिन्ह प्रदान करना। 
सांसद/विधायक की अयोग्यता (दल बदल को छोडकर) पर राष्ट्रपति/राज्यपाल को सलाह देना। 
चुनाव के नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन के अयोग्य घोषित करना। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!