भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने होली के अवसर पर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इस फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही 'चौकीदार' सक्रिय हो गए और अब कमलनाथ को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
इस फोटो के साथ केप्शन था 'मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी आज समर्थकों, कार्यकर्ताओं और प्रदेश के लोगों के बीच होली खेलते हुये।' जबकि फोटो में कमलनाथ अकेले किसी पार्क में खड़े नजर आ रहे हैं। 'चौकीदार' सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि कमलनाथ के चेहरे पर लगे हुए रंग, आम इंसानों द्वारा नहीं लगाए गए बल्कि किसी प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर द्वारा सजाए गए हैं। यह सबकुछ एक फोटो के लिए ही किया गया है।
लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। वैसे अपनेराम भी समझ नहीं पा रहे हैं कि इस तरह की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने की जरूरत ही क्या थी। यदि होली नहीं खेलते तो ना खेलें। हाथ में गुलाल लेकर बस शुभकामनाएं लिख दें। यह दावा करने की क्या जरूरत है कि 'कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों के साथ होली खेली।'