दमोह। जिले के हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया और उनके बेटे पर जानलेवा हमला हो गया। हमले के पीछे राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है। चौरसिया पहले बसपा में थे और फिर कांग्रेस में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह कुछ लोग धारदार हथियारों के साथ पहुंचे और चौरसिया और उनके बेटे पर हमला बोल दिया। इस हमले में कांग्रेस नेता की मौत हो गई। जबकि उनका बेटा गंभीर है।
बुरी तरह घायल दोनों लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद भी मौके पर पहुंच गई थी और उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से चौरसिया के परिवार के लोग दहशत में है, उन्होंने पुलिस से हमलावरों को जल्दी पकड़ने की मांग की है।
परिजनों ने पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह, देवर चंदू, भतीजे गोलू, लोकेश और जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के पुत्र इंद्रपाल पटेल पर हमला करने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार आरोपितों ने 4 लाख रुपए भी लूट लिए। घटना का कारण जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बताया गया है।